हमीरपुर: बस स्टैंड हमीरपुर के बाहर स्थित खोखा मार्केट को हटाने का कार्य अंतिम दौर में पहुंच गया है. वहीं, खोखा धारकों ने प्रशासन और स्थानीय विधायक से उन्हें बेहतर ढंग से पुर्न स्थापित करने की मांग उठाई है. पिछले दिनों विधायक नरेंद्र ठाकुर ने लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की थी. इसके बाद 45 से अधिक खोखा धारकों ने प्रशासन की अपील को स्वीकार कर लिया है.
शुक्रवार को बस स्टैंड स्थित खोखा धारकों के लिए शॉपिंग कॉन्पलेक्स में बनी दुकानों के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन था और प्रशासन की तरफ से उन्हें अंतिम मौका दिया गया था.खोखा यूनियन के प्रधान वीरेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि प्रशासन और स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर की अपील पर सभी खोखा धारकों ने सहयोग किया है. शॉपिंग कॉन्पलेक्स में खोखा धारकों को बेहतर ढंग से पुर्नस्थापित किया जाए और उनके रोजगार के हितों को ध्यान में रखा जाए.