हमीरपुर:बस स्टैंड हमीरपुर के बाहर खोखा धारकों नोटिस की कॉपी मिलने से एक बार भी खोखा धारकों में हड़कंप मंच गया है. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक खेल मैदान में बने शॉपिंग कंपलेक्स में सभी 58 खोखा धारकों को नगर परिषद ने 4 जनवरी तक शिफ्ट होने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
शनिवार को एडीएम हमीरपुर के आदेशों की सभी खोखा धारकों को पालना करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. खोखा यूनियन के प्रधान विरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि पिछले दो माह खासे परेशान कर रखा है. उन्होंने कहा कि वे प्रशासन के साथ पूरे सहयोग के लिए तैयार है, लेकिन प्रशासन उन्हें किसी भी प्रकार का किसी भी प्रकार को कोई भी सहयोग नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी खोखा धारकों को प्रशासन द्वारा ठगा गया है. प्रत्येक खोखा धारक से 50-50 हजार रूपये एकत्रित किए गए हैं.