हमीरपुर:हमीरपुर जिले की ग्राम पंचायत धलोट की महिला प्रधान ने ग्रामीण क्षेत्र के मोबाइल में व्यस्त बच्चों और कामकाज में उलझी महिलाओं को खेलों से जोड़कर अनूठी पहल की है. मोबाइल के इस युग में बच्चों को खेल मैदान तक पहुंचाने के लिए की गई महिला प्रधान की इस पहल को क्षेत्र में सराहा जा रहा है. इस पंचायत की प्रधान ज्योति देवी पिछले 2 साल से खेल उत्सव का आयोजन पंचायत में करवा रही है. इस खेल उत्सव में पंचायत क्षेत्र के सभी वार्ड के युवाओं और महिलाओं ने भागीदारी सुनिश्चित की. वहीं, खेल उत्सव की विजेता टीमों को नगद पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
महिला प्रधान की इस पहल को लोगों का भी खूब समर्थन मिल रहा है. ग्राम पंचायत धलोट मैदान कल्लर में यह खेल उत्सव आयोजित किया गया. इस खेल आयोजन से जहां एक तरफ युवा मैदान तक पहुंच रहे हैं वहीं, दिनभर कामकाज में व्यस्त रहने वाली महिलाओं को भी तनाव से मुक्ति में यह खेल उत्सव अहम भूमिका अदा कर रहा है. यही वजह है कि इस खेल उत्सव में हिस्सा लेने वाली आधा दर्जन से अधिक गांव की महिलाओं के चेहरों पर भी खुशी साफ देखी जा रही थी. महिलाओं का यह कहना है कि हार-जीत मायने नहीं रखती लेकिन खेल उत्सव में हिस्सा लेकर उन्हें अच्छा लगा है और गृहस्थ जीवन की तमाम चिंताओं को वह खेलों के दौरान कुछ देर के लिए भूल ही गए. महिलाओं का कहना है कि इस तरह का आयोजन कामकाजी महिलाओं के लिए किसी थेरेपी से कम नहीं है.
ग्राम पंचायत प्रधान ज्योति देवी का कहना है कि जब वह प्रधान का चुनाव जीत कर आई थी तो उन्होंने लोगों से यह वादा किया था कि इस तरह का खेल उत्सव वह हर साल आयोजित करेंगी. उन्होंने इस सोच के साथ यह खेल आयोजन किया है कि बच्चे दिनभर मोबाइल में ना खोकर मैदान तक पहुंचे और युवा नशे में ना फंसे. महिलाएं भी इस आयोजन में हिस्सा ले रही हैं. उनका यही उद्देश्य है कि दिन भर के घर के कार्यों से फ्री होकर महिलाएं अपने लिए वक्त निकाल सकें.