हमीरपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बाद अब खालिस्तानी समर्थक गुरपखवंत सिंह पन्नु ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को धमकी दी है. हमीरपुर जिला के वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा को इस संबंध में फोन कॉल आई है. बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के ऊना, हमीरपुर, कुल्लू और सोलन जिले के पत्रकारों के फोन पर भी यह कॉल आई है.
वरिष्ठ पत्रकार सुनील शर्मा ने बताया कि फोन कॉल उठाते सीधा ही रिकॉर्डिंग शुरू हो रही है जिसमें सिख फॉर जस्टिस गुट से जुड़े गुरपखवंत सिंह पन्नु की आवाज में कहा जा रहा है कि देश में हजारों किसानों की मौत के लिए जेपी नड्डा जिम्मेदार हैं. फोन कॉल आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा से पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कर्मचारियों ने भी संपर्क किया है.