हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम के बाद बीजेपी अध्यक्ष नड्डा को खालिस्तानी ने दी धमकी, पुलिस छानबीन में जुटी - गुरपखवंत सिंह पन्नु

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बाद अब खालिस्तानी समर्थक गुरपखवंत सिंह पन्नु ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को धमकी दी है. हमीरपुर जिला के वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा को इस संबंध में फोन कॉल आई है. फोन कॉल आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा से पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कर्मचारियों ने भी संपर्क किया है.

gurpatwant-singh-pannu-threatens-to-jp-nadda
फोटो.

By

Published : Aug 2, 2021, 4:38 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 5:55 PM IST

हमीरपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बाद अब खालिस्तानी समर्थक गुरपखवंत सिंह पन्नु ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को धमकी दी है. हमीरपुर जिला के वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा को इस संबंध में फोन कॉल आई है. बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के ऊना, हमीरपुर, कुल्लू और सोलन जिले के पत्रकारों के फोन पर भी यह कॉल आई है.

वरिष्ठ पत्रकार सुनील शर्मा ने बताया कि फोन कॉल उठाते सीधा ही रिकॉर्डिंग शुरू हो रही है जिसमें सिख फॉर जस्टिस गुट से जुड़े गुरपखवंत सिंह पन्नु की आवाज में कहा जा रहा है कि देश में हजारों किसानों की मौत के लिए जेपी नड्डा जिम्मेदार हैं. फोन कॉल आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा से पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कर्मचारियों ने भी संपर्क किया है.

वीडियो.

वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा ने कहा कि फोन कॉल आने के बाद उनसे पुलिस कर्मचारियों और गुप्तचर विभाग के कर्मचारियों ने संपर्क किया है उन्होंने इस बारे में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को भी जानकारी दे दी है और उनकी तरफ से कहा गया है कि मामले में जांच की जा रही है कि कॉल कहां से आई है.

उधर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन का कहना है कि मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. गौरतलब है कि शिकायत के बाद वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा को एक और फोन कॉल उस नंबर से आया है. उसमें एक बार फिर से इस धमकी को दोहराया गया है 4:00 बजे के करीब यह फोन कॉल फिर से आई है.

ये भी पढ़े: चमन कपूर का शक्ति प्रदर्शन शुरू, बीजेपी से टिकट के मजबूत दावेदार

Last Updated : Aug 2, 2021, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details