हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DC हमीरपुर से मिले कश्मीरी मजदूर, जल्द घर वापस भेजने का मिला आश्वासन

कश्मीरी मजदूर दिलबाग खान ने बताया कि उपायुक्त से गुहार लगाई कि उन्हें जल्द घर पहुंचाया जाए क्योंकि आजकल घरों में परेशानी बढ़ गई है और खेती बाडी का काम भी अधूरा पड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि हमीरपुर में करीब 100 कश्मीरी मजदूर रहते हैं इनमें से 28 मजदूर कई दिनों से घर वापसी की राह देख रहे हैं.

Kashmiri laborers met DC Hamirpur
DC हमीरपुर से मिले कश्मीरी मजदूर

By

Published : Apr 28, 2020, 4:19 PM IST

हमीरपुर: लॉकडाउन के चलते हमीरपुर में फंसे कश्मीरी मजदूरों को घर भेजने के फैसले पर मजदूरों ने खुशी जाहिर की है. कश्मीरी मजदूरों ने उपायुक्त कार्यालय में आकर डीसी हरिकेश मीणा से घर वापसी के लिए जल्द व्यवस्था किए जाने के लिए गुहार लगाई. इस अवसर पर कश्मीरी मजदूरों ने आफत की घड़ी में जिला प्रशासन के द्वारा भरपूर सहयोग दिए जाने का भी आभार जताया है.

कश्मीरी मजदूर दिलबाग खान ने बताया कि उपायुक्त से गुहार लगाई कि उन्हें जल्द घर पहुंचाया जाए क्योंकि आजकल घरों में परेशानी बढ़ गई है और खेती बाडी का काम भी अधूरा पड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि हमीरपुर में करीब 28 मजदूर कई दिनों से घर वापसी की राह देख रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

मजदूर सोनाबल भट्ट का कहना है कि कोरोना आपात की घड़ी में जिला प्रशासन के द्वारा पूरा साथ देने पर धन्यवाद किया और कहा कि पिछले बीस सालों से हमीरपुर में मजदूरी कर रहे हैं और इस बार आफत की घड़ी में लोगों का बहुत साथ मिला है.

मजदूरों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उन्हें अपने घर वापस भेजा जाए. उन्होंने बताया कि डीसी हमीरपुर ने कश्मीरी मजदूरों को घर भिजवाने के लिए व्यवस्था का आश्वासन किया है जिससे मजदूरों में खुशी है.

ये भी पढ़ें:SPECIAL: लॉकडाउन में भी हिमाचल के अन्नदाताओं ने भर दिए अनाज के भंडार

ABOUT THE AUTHOR

...view details