बड़सर/हमीरपुर: नगर पचांयत भोटा से आज लगभग 23 कश्मीरी मजदूरों का चिकित्सकों के मेडिकल करने के बाद निजी बस के माध्यम से घर भेजा गया. इससे पहले गुरुवार रात को भी 28 कश्मीरियों का मेडिकल करवाकर उन्हें अपने घर रवाना किया.
बड़सर एसडीएम के माध्यम से इन कश्मीरियों को कर्फ्यू पास वितरित किए गए. बता दें कि घर जाने की खुशी इन लोगों के चेहरे पर साफ देखी जा रही थी.
कश्मीरी मजदूरों ने बताया कि वे घर जाने के लिए खुश हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी के चलते लगाए गए लॉक डाउन व कर्फ्यू के कारण कमाए गए पैसे भी खत्म हो गए हैं, लेकिन जान बच गई.
वहीं, कश्मीरी मजदूरों ने नगर पचांयत भोटा के पूर्व उपप्रधान व पार्षद शरण प्रसाद और व्यापार मंडल के प्रधान सन्नी शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि हमें किसी चीज की तकलीफ होने नहीं दी गई. अस्पताल में दवाइयां भी मुफ्त दी गईं. साथ ही राशन भी दिया गया.
ये भी पढ़ें:भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने की जरूरतमंदों की मदद, 20 परिवारों को बांटा राशन
कश्मीरी मजदूरों ने कहा कि भोटा के लोगों के शुक्रगुजार है. यहां हमें किसी भी चीज की तकलीफ नहीं हुई. इस दौरान इन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भी जमकर तारीफ की.
वहीं, इसके बारे में नायब तहसीलदार रामेश चंद का कहना है कि गुरुवार रात लगभग 28 कश्मीरियों को अपने घर भेजा गया था. उन्होंने कहा कि आज भी 23 कश्मीरियों को अपने घर भेजा गया. यह सभी कश्मीरी बाड़ा के रहने वाले हैं. इन्हे लखनपुर बॉर्डर तक छोड़ा जाएगा.
बता दें कि देश व प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन व कर्फ्यू लगाया गया है. इसके चलते प्रदेश में बाहरी राज्यों से दिहाड़ी लगाने आए लोग फंस गए थे. वहीं, प्रदेश में एक सप्ताह से कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है. ऐसे में भोटा से इन कश्मीरी मजदूरों को घर जाने की अनुमति दे दी गई. साथ ही बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचलियों को भी प्रदेश लाया गया है.
ये भी पढ़ें:कर्फ्यू छूट अवधि के दौरान मास्क पहनना बेहद जरूरी, शहर और गांव में दुकानों के खुलने के होंगे अलग नियम