भोरंज/हमीरपुरः भोरंज विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश कुमारी ने कोरोना की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे प्रदेश प्रशासन व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करने के लिए धन्यवाद प्रशासन अभियान शुरू है.
इस अवसर पर विधायक कमलेश कुमारी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि जिलाधीश हमीरपुर हरिकेश मीणा की अगुवाई में उचित समय पर उचित निर्णय ले रहे हैं साथ ही परिस्थितियों के अनुसार उचित कदम उठाए जा रहे हैं. जिला में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू रूप से चल रही है. इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं. एसडीएम भोरंज डॉ. अमित कुमार शर्मा भोरंज विधानसभा क्षेत्र में इस महामारी से निपटने के लिए बेहतरीन कार्य कर रहे हैं और स्वयं फील्ड में सक्रिय रहते हैं.
साथ ही कमलेश कुमारी ने एसपी हमीरपुर अर्जित सेन का पुलिस विभाग की बेहतरीन सेवाओं के लिए धन्यवाद किया हैै. इसी कड़ी में विधायक ने दो पीएनबी बैंक की शाखा ढो के कर्मचारियों को बेहतर कार्य करने के लिए आभार व्यक्त किया. भोरंज से विधायक कमलेश कुमारी ने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में जाकर के बैंक मैनेजर के माध्यम से सभी बैंक कर्मचारियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया.
विधायका कमलेश कुमारी ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना के समय निमित्त नोटों के लेन-देन में कोरोना जैसी महामारी फैलने का भय हमेशा बना रहता है, लेकिन आप सब समझदारी बरतते हुए, अपने आप को सुरक्षित रखते हुए लोगों को सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं. इसके लिए संपूर्ण बैंक कर्मी बधाई के पात्र हैं. साथ ही उन्होंने प्रेस रिलीज के माध्यम से पूरे प्रदेश में कार्यरत बैंक कर्मियों का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष दलवीर ठाकुर, महामंत्री अशोक ठाकुर मौजूद रहे.
पढ़ेंःकोरोना से जंग: सुंदरनगर के युवा इंजीनियर का कमाल, कोरोना से बचने के लिए बनाए 3D प्रिंटेड मास्क