भोरंज/हमीरपुर:उपमंडल भोरंज में विधायक कमलेश कुमारी ने शुक्रवार को मिनी सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की गई.साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए. इस दौरान उन्होंने कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया.
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि कोरोना जैसे वैश्विक संकट के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी सशक्त नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए इस संकट का बखूबी मुकाबला किया है. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने केंद्र सरकार से हिमाचल को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.
पढ़ें:कम बर्फबारी से किन्नौरी सेब की मिठास हो रही है फीकी! जानें वजह
'अधिकारियों और कर्मचारियों ने दी सराहनीय सेवाएं'