हमीरपुर: हर दिन मिशन पर निकलने वाले वीर सपूत कमल देव की जिंदगी पर एक जरा सी चूक भारी पड़ गई. यह जरा सी चूक परिजनों के लिए ताउम्र का जख्म बन गई है. दरअसल, मिशन के दौरान अचानक से कमल देव का पांव फिसला और जमीन में दबी माइंन के ऊपर आ गया. जिससे भयंकर विस्फोट हुआ और कमल देव को गंभीर चोटें आई. विस्फोट के बाद बहुत ज्यादा खून बहने से उपचार के दौरान ही कमल देव ने दम तोड़ दिया. उनके शहादत के बाद घर पर माता विनीता देवी-पिता मदन लाल का रो-रो कर बुरा हाल है. बेटे का पार्थिव देह आंगन में पहुंचते ही मां गश खा कर नीचे गिर गई. बेटे की शादी की तैयारियों में जुटे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
सूबेदार किशोर चंद ने कहा कि 23 जुलाई को रात 9:30 बजे रोजाना की तरह यह टीम के साथ मिशन पर थे और इस दौरान माइन पर गलती से इनका पैर आ गया. जिस वजह से ब्लास्ट होने के कारण सैनिक कमल देव गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्होंने बताया कि टीम माइन डिटेक्टर के साथ मौके पर जा रही थी, लेकिन अचानक से कमल देव का फिसला जिससे यह हादसा हो गया.