हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर के संदीप ने सीनियर नेशनल कबड्डी में किया हिमाचल का प्रतिनिधित्व, लौटने पर हुआ जोरदार स्वागत - सीनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता

सीनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में हमीरपुर के संदीप ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है. खिलाड़ियों के बेहतरीन खेल की बदौलत टीम ने इस साल क्वार्टर फाइनल खेला है. हालांकि क्वार्टर फाइनल में टीम कमैच हार गई, लेकिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा.

कबड्डी खिलाड़ी संदीप का जोरदार स्वागत
कबड्डी खिलाड़ी संदीप का जोरदार स्वागत

By

Published : Apr 20, 2021, 1:48 PM IST

हमीरपुर: नेशनल कबड्डी फेडरेशन की ओर से जोधपुर में आयोजित सीनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में हमीरपुर के संदीप ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है. प्रो कबड्डी लीग में खेलने वाले नौ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच संदीप ने अपना दमखम दिखाया है.

खिलाड़ियों के बेहतरीन खेल की बदौलत टीम ने इस साल क्वार्टर फाइनल खेला है. हालांकि क्वार्टर फाइनल में टीम मैच हार गई, लेकिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. हमीरपुर लौटने पर फेवरेट का गर्मजोशी के साथ संचालित किया गया है. खेल विभाग हमीरपुर ने संदीप का जोरदार स्वागत किया और उसे सम्मानित किया.

वीडियो.

टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

खिलाड़ी संदीप का कहना है कि अपने प्रदर्शन से वह बेहद खुश हैं. टीम ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं, कबड्डी कोच पूर्ण चंद कटोच का कहना है कि कोरोना की वजह से दिक्कत पेश आ रही थी. लेकिन टीम ने मिलकर बेहतर प्रदर्शन किया है. इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं.

प्रदेश की टीम में संदीप का चयन

बीते दो अप्रैल को बिलासपुर जिला में हुई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हमीरपुर की टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. जिसपर हिमाचल प्रदेश एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन ने 12 सदस्यीय टीम का चयन सीनियर नेशनल के लिए किया. संदीप का चयन भी प्रदेश की टीम में हुआ और उसने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें-आसमान में छाए बादल, प्रदेश में बारिश-ओलावृष्टि को लेकर जारी किया गया येलो अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details