हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इनडोर स्टेडियम हमीरपुर में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, ग्रामीण क्षेत्रों के युवा दिखा रहे दमखम

फिट इंडिया अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के इंडोर स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर की प्रचार्या डॉ. अंजू बत्ता सहगल व शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक डॉ. पवन कुमार वर्मा खेलों के उत्थान के लिए अच्छा कार्य कर रहे हैं.

Kabaddi competition organized in indoor stadium Hamirpur
फोटो.

By

Published : Oct 17, 2020, 3:21 PM IST

हमीरपुर:फिट इंडिया अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के इंडोर स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा फिट इंडिया मूवमेंटस और नशे के खिलाफ करवाई जा रही कबड्डी प्रतियोगिता का विधायक नरेंद्र ठाकुर ने शुभारंभ किया.

इस अवसर पर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर की प्रचार्या डॉ. अंजू बत्ता सहगल व शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक डॉ. पवन कुमार वर्मा खेलों के उत्थान के लिए अच्छा कार्य कर रहे हैं.

वीडियो.

विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि इन खेल प्रतियोगिताओं से ग्रामीण प्रतिभाओं की खोज की जाएगी और उन्हें खेल प्रशिक्षकों द्वारा तराशा जाएगा. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवा खेल के मैदान तक आयें और नशे से दूर रहें.

शारीरिक शिक्षक डॉ. पवन कुमार वर्मा ने कहा कि ग्रामीण परिवेश के बच्चों को खेलों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में स्थानीय खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है.

बता दें कि कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स विभाग हमीरपुर, स्पोर्ट्स क्लब हिमवाहिनी क्रीडा भारती और कबड्डी के भूतपूर्व खिलाड़ियों के सहयोग से करवाया जा रहा है. कबड्डी प्रतियोगिता का पहला मैच डिस्ट्रिक्ट ट्रैनिंग सेंटर हमीरपुर और गौतम कॉलेज हमीरपुर के बीच हुआ, जिसमें ट्रैनिंग सेंटर हमीरपुर ने बड़े रोमांचक मुकाबले से मैच जीता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details