हमीरपुरःहिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा जूनियर ऑफिसर और सुपरवाइजर की लिखित परीक्षा बुधवार को हमीरपुर जिला में आयोजित की गई. दोनों परीक्षाओं के लिए हमीरपुर जिला में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए. ये परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित की गई.
सुपर मैग्रेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर के चेयरमैन शगुन दत्त शर्मा ने कहा कि सुपर मैग्रेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में सुपरीवाइजर परीक्षा के लिए 100 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इनमें से महज 21 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे थे. परीक्षा में कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन किया गया.
बता दें कि चयन आयोग हमीरपुर द्वारा जूनियर ऑफिसर पोस्ट कोड 787 के तहत पांच पदों को भरने के लिए हमीरपुर जिला मुख्यालय में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इसके लिए प्रदेश भर के 551अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे.