हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस बटालियन जंगलबैरी को जिला मुख्यालय से अटैच करने की मांग, जिला में पुलिस जवानों की कमी - पुलिस जवानों की कमी

जिला हमीरपुर में पुलिस बल की संख्या कम के कारण जंगलबैरी पुलिस बटालियन को जिला मुख्यालय के साथ अटैच करने की मांग की गई है. जिससे जिले के बड़े आयोजनों में पुलिस जवानों की संख्या कम  न हो पाएं.

जंगलबैरी पुलिस बटालियन को जिला मुख्यालय के साथ अटैच करने की मांग

By

Published : Oct 25, 2019, 4:53 PM IST

पुलिस बटालियन जंगलबैरी को जिला मुख्यालय से अटैच करने की मांग, जिला में पुलिस जवानों की कमी

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी प्लानिंग शुरू हो गई है. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बटालियन जंगलबैरी को जिला मुख्यालय से अटैच करने की मांग करते हुए पुलिस महानिदेशक शिमला को एक पत्र भेजा है, जिससे भविष्य में जिले के बड़े आयोजनों में पुलिस जवानों की कम संख्या के कारण कोई परेशानी पेश न आएं.

हमीरपुर जिले में दो बड़े राष्ट्रीय स्तर के आयोजन होते हैं. जिसमें हमीरपुर उत्सव और सुजानपुर का होली उत्सव मुख्य है. इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री समेत केंद्रीय नेताओं के हमीरपुर दौरे में भी अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता होती है. इन बड़े आयोजनों में सुरक्षा के साथ-साथ यातायात की व्यवस्था भी एक मुख्य समस्या है.

वीडियो

हमीरपुर जिले की आबादी साढ़े चार लाख से अधिक पहुंच चुकी है, लेकिन पुलिस बल की संख्या दो दशक पहले जितनी थी, अब भी उतनी ही है. वर्तमान में जिले में करीब 215 पुलिस जवान सेवाएं दे रहे हैं. पुलिस जवानों की संख्या बढ़ाने के में कोई प्रयास नहीं हुए, जिसके चलते पुलिस बटालियन को जिला पुलिस मुख्यालय के साथ अटैच करने पर विचार हो रहा है.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि जिले में पुलिस बल की संख्या कम है. जिसके चलते कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जंगलबैरी पुलिस बटालियन को जिला मुख्यालय के साथ अटैच करने की मांग की गई है. यह प्रस्ताव अगर मंजूर हो गया तो आने वाले समय में कम पुलिस बल की कोई समस्या नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों को जो भी आदेश होंगे, उसकी पालना की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details