हमीरपुरः रेलवे गेटमैन के पदों पर नौकरी पाने का बेरोजगारों के पास सुनहरा मौका है. आर्मी प्लेसमेंट नोड जालंधर ने गुजरात में रेलवे गेटमैन के 106 पदों को भरने के लिए 14 सितंबर को ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे.
यह रेलवे गेटमैन निजी कंपनी के जरिये रखे जाएंगे. हालांकि, इन पदों के लिए पूर्व सैनिकों के अलावा अन्य युवा भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदनकर्ता पूर्व सैनिक और अन्य की उम्र 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
14 सितंबर को इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त दस्तावेजों सहित आकर ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक हमीरपुर में साक्षात्कार दे सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती अहमदाबाद, भावनगर और राजकोट डिवीजन में होगी. इसमें पूर्व सैनिक जेसीओ या भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सैनिक ही भाग ले सकते हैं.