हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रोजगार: रेलवे गेटमैन बनने का सुनहरा मौका, ECHS पॉलीक्लीनिक हमीरपुर में लिए जाएंगे इंटरव्यू - हमीरपुर

गुजरात में रेलवे गेटमैन के 106 पदों को भरने के लिए 14 सितंबर को ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक हमीरपुर में इंटरव्यू लिए जाएंगे. यह रेलवे गेटमैन निजी कंपनी के जरिये रखे जाएंगे और वायुसेना, जलसेना या अर्धसैनिक बलों के पूर्व सैनिक इसके लिए पात्र नहीं होंगे. इन पदों के लिए पूर्व सैनिकों के अलावा अन्य युवा भी आवेदन कर सकते हैं.

By

Published : Sep 1, 2019, 9:03 PM IST

हमीरपुरः रेलवे गेटमैन के पदों पर नौकरी पाने का बेरोजगारों के पास सुनहरा मौका है. आर्मी प्लेसमेंट नोड जालंधर ने गुजरात में रेलवे गेटमैन के 106 पदों को भरने के लिए 14 सितंबर को ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे.

यह रेलवे गेटमैन निजी कंपनी के जरिये रखे जाएंगे. हालांकि, इन पदों के लिए पूर्व सैनिकों के अलावा अन्य युवा भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदनकर्ता पूर्व सैनिक और अन्य की उम्र 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

14 सितंबर को इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त दस्तावेजों सहित आकर ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक हमीरपुर में साक्षात्कार दे सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती अहमदाबाद, भावनगर और राजकोट डिवीजन में होगी. इसमें पूर्व सैनिक जेसीओ या भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सैनिक ही भाग ले सकते हैं.

वायुसेना, जलसेना या अर्धसैनिक बलों के पूर्व सैनिक इसके लिए पात्र नहीं होंगे. अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में दस पासपोर्ट साइज फोटो, डिस्चार्ज बुक के दो सेट, पहचान पत्र, पीपीओ, कैंसिल चेक, आधार कार्ड और पैन कार्ड लाना अनिवार्य रहेगा.

ये भी पढे़ं -लोगों के दिमाग से नहीं उतर रहा बच्चा चोरी की अफवाहों का 'भूत, भीड़ ने ट्रक ड्राइवर को पीटा

ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक हमीरपुर के ऑफिसर इंचार्ज कर्नल कृष्ण कुमार ने बताया कि 14 सितंबर को इन पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. इसमें भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों के अलावा अन्य बेरोजगार युवा भी भाग ले सकते हैं.
ये भी पढे़ं -पंचायत 'संसद' में प्रधान की रंगीनमिजाजी, मस्ती-मस्ती में वार्ड मेंबर को कर दिया किस

ABOUT THE AUTHOR

...view details