हमीरपुर में 4 मई को लघु रोजगार मेला आयोजित हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिहं सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में 4 मई को लघु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस लघु रोजगार मेले में 2500 युवाओं को विभिन्न राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में रोजगार मिलेगा. ये लघु रोजगार मेला सलासी स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र हमीरपुर में होगा.
'लघु रोजगार मेले में आएंगी 25 राष्ट्रीय-बहुराष्ट्रीय कंपनियां': जिला प्रशासन हमीरपुर और संबंधित विभाग ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. जानकारी के मुताबिक इस लघु रोजगार मेले में टेक महिंद्रा, जस्ट डायल, प्लेनेट स्पार्क, लावा मोबाइल और क्वैस कार्प सहित लगभग 25 राष्ट्रीय-बहुराष्ट्रीय कंपनियां आएंगी और लगभग ढाई हजार युवाओं को रोजगार देंगी. प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक रोजगार देने वाली कंपनियां चयनित युवाओं को साढ़े 16 हजार से 25 हजार रुपये तक मासिक वेतन देंगी.
इन नंबरों पर संपर्क कर ली जा सकती है अधिक जानकारी: इस लघु रोजगार मेले में 10वीं और 12वीं पास युवा भी हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 और मोबाइल नंबर 85913-45920 पर संपर्क किया जा सकता है. जिला प्रशासन हमीरपुर के मुताबिक इस लघु रोजगार मेले में आईटीआई और पॉलीटेक्निक डिप्लोमाधारक, होटल मैनेजमेंट, बीटेक, एमबीए, बीफार्मा, डीफार्मा, बीएससी, बीकॉम और बीए पास युवाओं के अलावा 10वीं व 12वीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदनकर्ताओं की उम्र 18-28 साल के बीच होनी चाहिए.
'प्रदेशभर के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर': उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा ने जिला के युवाओं से 4 मई को सलासी स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र हमीरपुर में आयोजित किए जाने वाले लघु रोजगार मेले का लाभ उठाने की अपील की है. उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में एक नहीं बल्कि कई राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियां युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करेंगी. हमीरपुर जिला के साथ ही प्रदेश भर के युवाओं को यहां पर रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है.
ये भी पढ़ें:Goldman Sachs Report : 30 करोड़ लोगों की नौकरी खतरे में, एआई ले सकता है उनकी जगह