हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

JOA IT PAPER LEAK: महिला अधिकारी ने बेटे के जरिए किया था परीक्षा पत्र का सौदा, ऐसे हुआ मामले का खुलासा - हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर

जेओए आईटी पेपर लीक मामले (JOA IT PAPER LEAK) में अब बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि महिला अधिकारी ने अपने बेटे के जरिए ढाई लाख रुपए में परीक्षा के प्रश्न पत्र का सौदा किया (Female officer caught taking bribe in Hamirpur) था. इस मामले में विजिलेंस की कार्रवाई लगातार जारी है. महिला अधिकारी सहित कुछ अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है.

JOA IT PAPER LEAK
JOA IT PAPER LEAK

By

Published : Dec 23, 2022, 6:34 PM IST

हमीरपुर:25 दिसंबर को होने वाले जूनियर ऑफिस असिस्टेंट इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (जेओए आईटी) की परीक्षा का पेपर लीक हो गया (JOA IT PAPER LEAK) है. जिसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गई है. इस संबंध में विजिलेंस के एक महिला अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा (Female officer caught taking bribe in Hamirpur) है. वहीं, हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के जेओए आईटी पेपर लीक मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि महिला अधिकारी ने अपने बेटे के जरिए ढाई लाख रुपए में परीक्षा के प्रश्न पत्र का सौदा किया था.

महिला को उसके बेटे के साथ ही हमीरपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सॉल्वड क्वेश्चन पेपर और रिश्वत में ली गई राशि के साथ रंगे हाथों ट्रैप बिछा कर विजिलेंस की टीम ने दबोचा है. बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता को एक व्यक्ति ने ढाई लाख रुपए में जूनियर ऑफिस अस्सिटेंट आईटी के प्रश्न पत्र देने का ऑफर दिया था. इस मामले में विजिलेंस थाना हमीरपुर को 23 दिसंबर को शिकायत मिली. व्यक्ति शिकायत मिलने के बाद इस मामले में विजिलेंस थाना हमीरपुर ने ट्रैप बिछाया.

शिकायतकर्ता उक्त आरोपियों से NIIT हमीरपुर में मिला और इसके बाद वह महिला अफसर और उसके बेटे के साथ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में उनके घर गया. यहां पर तुरंत विजिलेंस थाना हमीरपुर की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी महिला और उसके बेटे को यहां से गिरफ्तार किया गया.(HPSSC employee caught taking bribe in Hamirpur)(Himachal Pradesh Staff Selection Commission).

सीक्रेसी ब्रांच में तैनात थी महिला अफसर: बताया जा रहा है कि यह महिला हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सीक्रेसी ब्रांच में बड़े पद पर पर तैनात है. महिला समेत तीन कर्मचारियों को भी कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय हमीरपुर में डीटेन किया गया है. यहां पर पिछले 4 घंटों से विजिलेंस थाना हमीरपुर की टीम लगातार पूछताछ कर रही है.(Govt employee caught taking bribe in Hamirpur).

319 पदों के लिए एक लाख से अधिक बेरोजगारों ने किया था आवेदन:जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 965 के तहत कुल 319 पदों को भरने क लिए एक लाख तीन हजार 434 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. जेओए-आईटी की यह परीक्षा रविवार को आयोजित की जानी थी. परीक्षा के लिए करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इस परीक्षा के आयोजन के लिए आगामी रविवार को हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे, लेकिन अब परीक्षा रद्द हो गई है.

ये भी पढे़ं:JOA आईटी परीक्षा का पेपर लीक, महिला अधिकारी को विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details