हमीरपुर:25 दिसंबर को होने वाले जूनियर ऑफिस असिस्टेंट इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (जेओए आईटी) की परीक्षा का पेपर लीक हो गया (JOA IT PAPER LEAK) है. जिसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गई है. इस संबंध में विजिलेंस के एक महिला अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा (Female officer caught taking bribe in Hamirpur) है. वहीं, हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के जेओए आईटी पेपर लीक मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि महिला अधिकारी ने अपने बेटे के जरिए ढाई लाख रुपए में परीक्षा के प्रश्न पत्र का सौदा किया था.
महिला को उसके बेटे के साथ ही हमीरपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सॉल्वड क्वेश्चन पेपर और रिश्वत में ली गई राशि के साथ रंगे हाथों ट्रैप बिछा कर विजिलेंस की टीम ने दबोचा है. बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता को एक व्यक्ति ने ढाई लाख रुपए में जूनियर ऑफिस अस्सिटेंट आईटी के प्रश्न पत्र देने का ऑफर दिया था. इस मामले में विजिलेंस थाना हमीरपुर को 23 दिसंबर को शिकायत मिली. व्यक्ति शिकायत मिलने के बाद इस मामले में विजिलेंस थाना हमीरपुर ने ट्रैप बिछाया.
शिकायतकर्ता उक्त आरोपियों से NIIT हमीरपुर में मिला और इसके बाद वह महिला अफसर और उसके बेटे के साथ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में उनके घर गया. यहां पर तुरंत विजिलेंस थाना हमीरपुर की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी महिला और उसके बेटे को यहां से गिरफ्तार किया गया.(HPSSC employee caught taking bribe in Hamirpur)(Himachal Pradesh Staff Selection Commission).