हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के जेओए आईटी पेपर लीक मामले में एक और खुलासा हुआ (JOA IT Paper Leak Case) है. अंदेशा जताया जा रहा है की आरोपी महिला ने कुछ और पेपर भी लीक किए (Two more HPSSC papers leaked) होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि विजिलेंस की टीम ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 965 के पेपर को लीक करने वाली मुख्य आरोपी उमा आजाद से दो और पेपर बरामद किए गए हैं. इन पेपर की परीक्षाएं आगामी दिनों में होनी तय थी, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह कौन से पोस्ट कोड के पेपर हैं.
इन पेपर को वेरीफाई करने के लिए विजिलेंस की टीम सोमवार को कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय पहुंचेगी. रविवार को अवकाश के कारण इसकी पुष्टि सोमवार तक टल गई है. मामले में यह बड़ा खुलासा होने के बाद अब हड़कंप मच गया है और संभावना जताई जा रही है कि अब आगामी दिनों में होने वाली कर्मचारी चयन आयोग की कई प्रतियोगी परीक्षाएं रद्द हो सकती हैं. वहीं, शनिवार को कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के चेयरमैन संजय ठाकुर की तरफ से आगामी दिनों में प्रस्तावित 6 विभिन्न परीक्षाओं को तय समय पर करवाने की बात कही थी, हालांकि आयोग के चेयरमैन ने यह भी कहा था कि विजिलेंस की टीम की स्टेटस रिपोर्ट आने के बाद ही परीक्षाओं के आयोजन को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि मामले में आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए अदालत में विजिलेंस की टीम ने केस का मजबूत आधार पेश किया था. कोर्ट के समक्ष भी टीम ने दो और पेपर लीक होने की जानकारी रखी है. विजिलेंस की टीम ने इन तमाम तथ्यों को कोर्ट में पेश कर केस को मजबूती दी है. जिस वजह से सभी छह आरोपियों को 28 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. बता दें कि आने वाले कुछ दिनों में कर्मचारी चयन आयोग 6 प्रतियोगी परीक्षाएं करवाने वाला है. ऐसे में विजिलेंस टीम की स्टेटस रिपोर्ट पर सबकी नजरें बनी हुई हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जो पेपर मुख्य आरोपी उमा आजाद के पास बरामद हुए हैं उन की परीक्षाएं कब आयोजित होनी है ?