हमीरपुर:पेपर लीक मामले में दो और भर्तियों के प्रश्न पत्र लीक होने की पुष्टि विजिलेंस की टीम ने सोमवार को कर दी है. मामले में शनिवार को जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्ट कोड 965 पेपर लीक मामले की मुख्य आरोपी उमा आजाद से दो प्रश्न पत्र बरामद किए गए थे. सोमवार को इन दोनों प्रश्नपत्र को कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय में विजिलेंस की टीम ने वेरीफाई कर लिया है. (JOA IT Paper Leak Case)
मुख्य आरोपी उमा आजाद से बरामद किए गए एक पेपर पोस्ट कोड 1003 कंप्यूटर ऑपरेटर का है, जबकि दूसरा प्रश्नपत्र जूनियर ऑडिटर की भर्ती परीक्षा का है. कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती की लिखित परीक्षा 1 जनवरी को प्रस्तावित थी, लेकिन परीक्षा से पहले ही यह पर्चा भी लीक कर दिया गया था. प्रदेश सरकार ने फिलहाल कर्मचारी चयन आयोग की फंक्शनिंग को सस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा है कि विजिलेंस की तेज तर्रार छानबीन में लगातार हो रहे बड़े खुलासे इस सरकार के निर्णय की वजह बने हैं.
इन बड़े खुलासों से यह तय माना जा रहा है कि पेपर लीक का यह गोरखधंधा लंबे समय से चल रहा था. विजिलेंस की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेनू शर्मा का कहना है कि पेपर लीक मामले की आरोपी महिला कर्मचारी से बरामद किए गए दो प्रश्न पत्र को वेरीफाई कर लिया गया है. कंप्यूटर ऑपरेटर के प्रश्नपत्र को वेरीफाई किया गया है. जिसमें यह पता चला है कि 1 जनवरी को इस पोस्ट कोड के तहत परीक्षा थी. दूसरा प्रश्न पत्र जूनियर ऑडिटर का है हालांकि अभी तक इसकी लिखित परीक्षा की तिथि तय नहीं थी.
कंप्यूटर ऑपरेटर पोस्टकोड 1003 के तहत 12 पदों को भरने के लिए 1 जनवरी को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना था. इसके लिए कुल 13540 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे. आयोग की गोपनीय ब्रांच में तैनात आरोपी महिला कर्मचारी उमा आजाद से शनिवार को बरामद प्रश्नपत्र में कंप्यूटर ऑपरेटर का प्रश्न पत्र भी बरामद हुआ था. सोमवार को विजिलेंस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इन बरामद किए गए प्रश्न पत्र को आयोग के समक्ष वेरीफाई करवाया है.
पेपर प्रिंट होने से पहले ही हो गया लीक:जूनियर ऑडिटर की लिखित परीक्षा का पर्चा भी पहले ही लीक कर दिया गया था. मुख्य आरोपी से बरामद दूसरा प्रश्न पत्र जूनियर ऑडिटर की परीक्षा का निकला है. लेकिन अभी तक इस भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए तिथियां तय नहीं की गई थी. बताया जा रहा है कि अभी पेपर प्रिंट भी नहीं किया गया था और इससे पहले ही लीक हो गया. (JOA IT Paper Leak Case)