हमीरपुर:झलवाणी गांव का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को तहसीलदार हमीरपुर से मिला और गांव के कुछ लोगों द्वारा द्वारा धार्मिक आस्था स्थल पीपल के पेड़ को जान-बूझकर नुकसान पहुंचाने की शिकायत की है.
गांव में पीपल का पेड़ करीब 200 से 300 वर्ष पुराना है. विवाह-शदियों व शुभ कार्यों में इन्हें पूजा जाता है, लेकिन गांव के एक व्यक्ति द्वारा पीपल के पेड़ की जगह पर ही कब्जा करना शुरू कर दिया है. यही नहीं पेड़ की जड़ों को भी काफी हद तक नुकसान पहुंचाया गया है.
पंचायत प्रधान रंजन शर्मा का कहना है कि सड़क पर ग्रामीणों द्वारा कब्जा कर लिया गया है यहां पर दिक्कत पेश आ रही है इसके अलावा एक पीपल के पेड़ की जड़ों को भी खोदा जा रहा है.