हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जेबीटी भर्ती प्रक्रिया स्थगित, आगामी 3 मार्च को इस मामले पर सुनवाई होगी

हमीरपुर प्रारंभिक शिक्षा विभाग के कार्यालय में प्रस्तावित जेबीटी भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है. उप शिक्षा अधिकारी देशराज भड़वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भर्ती प्रक्रिया के लिए हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी है, जिसके बाद हाइकोर्ट से भर्ती प्रक्रिया पर स्थगन के आदेश आए हैं.

Education department hamirpur
जेबीटी भर्ती प्रक्रिया स्थगित

By

Published : Feb 19, 2021, 11:18 AM IST

Updated : Feb 19, 2021, 11:37 AM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के प्रारंभिक शिक्षा विभाग के कार्यालय में प्रस्तावित जेबीटी भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट में अभ्यर्थियों की याचिका पर कोर्ट ने स्थगन का यह फैसला लिया है, जिसके चलते अब भर्ती की प्रक्रिया लटक गई है. आगामी 3 मार्च को इस मामले पर सुनवाई होगी. इसके बाद ही भर्ती प्रक्रिया को लेकर आगामी फैसला होगा.

3 मार्च को होगी अगली सुनवाई

उप शिक्षा अधिकारी देशराज भड़वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भर्ती प्रक्रिया के लिए हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी है, जिसके बाद हाइकोर्ट से भर्ती प्रक्रिया पर स्थगन के आदेश आए हैं. उन्होंने बताया कि अब इस मामले में आगामी सुनवाई 3 मार्च को होगी. उसके बाद ही कोई परिणाम सामने आएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

13 पदों पर जेबीटी शिक्षकों की बैचवाइज भर्ती

जानकारी के मुताबिक जेबीटी शिक्षकों के कुल 13 पदों पर बैचवाइज भर्ती के लिए प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाने थे. सामान्य वर्ग के 6 पदों के लिए वर्ष 2012 तक के बैच के पात्र उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 5 पदों, सामान्य वर्ग के स्वतंत्रता सेनानी परिवार के अभ्यर्थी और अनुसूचित जाति वर्ग के स्वतंत्रता सेनानी परिवार के अभ्यर्थी के लिए भी एक-एक पद को भरा जाना प्रस्तावित था.

ये भी पढ़ें:चंबा में स्थित भलेई माता के सिर से आता है पसीना! जमीन से प्रकट हुई थी माता की मूर्ति

Last Updated : Feb 19, 2021, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details