भोरंज/हमीरपुर:बुधवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया, जिसमें उपमंडल भोरंज के जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी का परीक्षा परिणाम शत–प्रतिशत रहा.
जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य जीएस तोमर ने बताया कि परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है. छात्र सुरभित पटियाल ने 97.4 %अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है, दूसरा स्थान पर छात्रा स्मृति पठानिया 97 प्रतिशत अंकों के साथ रही है, तीसरा स्थान साक्षी धीमान ने 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्राप्त किया है.
जीएस तोमर ने बताया कि 78 विद्यार्थियों में से 24 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं. अंग्रेजी विषय में सुरभित पटियाल व स्मृति पठानिया ने 99 अंक, हिंदी में स्मृति पठानिया व पायल ने 99 अंक, गणित में सुरभित व अभय जसवाल ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं.
वहीं, विज्ञान में इशानी वर्मा ने 97 अंक व सामाजिक विज्ञानं में सुरभित, स्मृति व साक्षी ने 95 -95 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं, विषय औसत की बात की जाए तो अंग्रेजी की 81.6 प्रतिशत, हिंदी की 91.7 प्रतिशत, गणित की 75.4 प्रतिशत, विज्ञान की 71.7 प्रतिशत व सामाजिक विज्ञान की 75.7 रही.