हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Hamirpur Jaundice cases: हमीरपुर में पीलिया का गिरने लगा ग्राफ, सोमवार को सिर्फ 4 मामले आये सामने

हमीरपुर में धीरे-धीरे पीलिया के मामलों में कमी आने लगी है. वहीं, पीलिया मरीज भी तेजी से रिकवर हो रहे हैं. बीते दिन सिर्फ 4 पीलिया के केस सामने आए हैं. पढ़िए पूरी खबर....

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 4, 2023, 1:21 PM IST

हमीरपुर:पिछले कई दिनों हमीरपुर में पीलिका का प्रकोप देखा जा रहा था, जो अब धीरे-धीरे कम होने लगा है. 8वें दिन मामलों में कमी आई है, लेकिन अभी भी नए मरीज सामने आ रहे हैं. जिला में सोमवार को विभिन्न पंचायतों में 4 और लोग पीलिया से ग्रसित पाए गए. पिछले दिनों से बीमारी फैलने के आठवें दिन जिला में अब तक कुल 92 लोग इस पीलिया की चपेट में आ चुके हैं, हालांकि अब मामलों में कमी देखने को मिल रही है.

राहत की बात यह है कि अब पीलिया मरीज रिकवर भी हो रहे हैं. बता दें कि बीते शनिवार को 10 और रविवार को 7 पीलिया के नए मामले सामने आए थे. प्रभावित क्षेत्रों में अब धीरे-धीरे पीलिया का ग्राफ कम होता दिख रहा है, लेकिन बरसात का मौसम देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी को सतर्क रहने को कहा है.

गौरतलब है कि जिला मुख्यालय से सटे हमीरपुर और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की 7 पंचायतों में पीलिया फैला हुआ है. 26 जून को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की सराहकड़, भरनांग पंचायत में 16 लोग पीलिया से पीड़ित पाए गए थे. सीएमओ हमीरपुर आरके अग्रिहोत्री ने बताया भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं. मामलों में कमी आई है.

वही, जल शक्ति विभाग हमीरपुर द्वारा पानी सप्लाई की जांच के लिए थर्ड पार्टी को भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. बताया जा रहा है कि आज यह रिपोर्ट आ सकती है. जल शक्ति विभाग की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. दरअसल स्वास्थ्य विभाग की जांच में जल शक्ति विभाग की पेयजल योजना का पानी दूषित पाया गया था, लेकिन जल शक्ति विभाग की अपनी टेस्टिंग लैब में पानी जांच में सही पाया था. मामले में प्रशासन के निर्देशों के बाद थर्ड पार्टी टेस्टिंग करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अभी तक सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है.
ये भी पढ़ें:Jaundice Spread In Hamirpur: पेयजल योजना में मिला ये घातक बैक्टीरिया, पीलिया की चपेट में 81 लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details