हमीरपुर: बड़सर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारली में रविवार को जनमंच का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग करेंगे. मंत्री राजेंद्र गर्ग 8 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्या सुनेंगे और उसका समाधान करेंगे. कार्यक्रम रविवार सुबह 10 बजे प्रारंभ होगा.
जिला और उपमंडल प्रशासन ने जनमंच की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने बताया कि इस जनमंच में ग्राम पंचायत कलवाल, रैली, जजरी, धबीरी, बड़ाग्रां, जमली, चकमोह और समैला के लोगों की समस्याओं का निवारण किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए सभी आठ ग्राम पंचायतों के बाशिंदों से पहले ही शिकायतें आमंत्रित कर ली गई थीं. जनमंच से पहले ही जनसमस्याओं के समाधान के लिए इन पंचायतों में प्री-जनमंच कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. प्री-जनमंच कार्यक्रमों में जनसमस्याओं के निवारण के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों ने लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से भी अवगत करवाया तथा उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया.