हमीरपुर: जिला में 14 फरवरी के जनमंच कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जनमंच के लिए खंड विकास कार्यालय ने भी अपनी तैयारियां पूरे जोर-शोर के साथ शुरू कर दी है. खंड विकास कार्यालय के कर्मचारी विकासखंड हमीरपुर की सात पंचायतों के साथ बैठकों का दौर जारी है.
मंत्री सरवीण चौधरी करेंगी अध्यक्षता
खंड विकास अधिकारी अस्मिता ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमीरपुर विकास खंड में 14 फरवरी को झगरयानी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जनमंच की अध्यक्षता समाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी करेंगी. जिला प्रशासन के आदेशों के अनुसार लोगों को प्री जनमंच करके जंचमच के प्रति जागरूक किया जा रहा है.