हमीरपुर: सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के पटलांदर में आयोजित हुए जनमंच में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर विद्युत बोर्ड की ज्यादा शिकायतें सामने आने और अधिकारियों से जवाब न मिलने से तल्ख दिखे. पंचायती राज मंत्री ने संबंधित एसडीएम को सभी मामलों की जांच करने के आदेश मौके पर ही जारी कर दिए हैं.
इस जनमंच में बिजली बोर्ड की सबसे ज्यादा शिकायतें देखने को मिली थी. जिसके बाद अब सभी मामलों की जांच की जाएगी. वहीं, अगर कोई कोताही पाई जाती है तो अधिकारियों पर चार्जशीट की गाज भी गिर सकती है.
क्या था मामला
बता दें कि पटलांदर पंचायत में बिजली की समस्या को ग्रामीणों ने जनमंच में रखा तो मंत्री ने इस पर संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा. जिस पर बोर्ड के जेई ने जवाब दिया कि इस मामले में ठेकेदार की गलती है. वे इस बारे में क्या कर सकते हैं. कनिष्ठ अभियंता जनमंच में अंग्रेजी में बात कर रहा था इस पर डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि उन्हें हिंदी आती है और लोग भी हिंदी समझते हैं आप हिंदी में ही बात करिए.
ये भी पढे़ं-स्कूलों में शिक्षक न होने की शिकायतें आने पर भड़के EX CM, कहा- सरकार को क्यों नहीं भेजते रिपोर्ट