हमीरपुर:जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र के सेरा में रविवार को आयोजित जनमंच राजनीति का अखाड़ा बनते बनते रह गया. नादौन विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू और भाजपा के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री के बीच शब्दों के बाण अभी छूटना शुरू ही हुए थे कि जनमंच की अध्यक्षता कर रहे आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मोर्चा संभाल लिया.
आईपीएच मंत्री ने यहां पर मध्यस्था करते हुए मामले को निपटा तो दिया, लेकिन तर्क वितर्क की गहमागहमी मंच पर खूब हुई. हालांकि बीच बचाव करते हुए मंत्री ने दोनों धुरंधरों को शांत कर दिया. बता दें कि कांग्रेसी विधायक एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू पिछले विधानसभा चुनावों में विजय अग्निहोत्री को मात देकर विधानसभा में पहुंचे हैं, वहीं वर्तमान समय में भाजपा के पूर्व विधायक अग्निहोत्री के पास एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन का पद भी है.