हमीरपुरः आतंकी मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाने पर सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि क्या यूएनओ में भी आचार संहिता लगी है जो कांग्रेस टाइमिंग को लेकर सवाल उठा रही है.
हमीरपुर जिला में भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के पक्ष में चुनावी प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि ऐसा कहना तो कांग्रेसियों के लिए मुश्किल हो गया है कि यह गलत हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मसूद अजहर के पक्ष में खड़े होने की स्थिति में नहीं है. कांग्रेस ने भाजपा का विरोध करने के लिए नया रास्ता निकाला है कि मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने के लिए यह टाइमिंग गलत है.