हमीरपुर: सीएम जयराम ठाकुर ने शनिवार को शहीद अंकुश ठाकुर के पैतृक गांव कड़ोहता में पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. इस मौके पर उनके साथ पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, सांसद रामस्वरूप और स्थानीय विधायक मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद परिवार के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उन्हें इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की.
प्रदेश सरकार ने शहीद के परिवार को 20 लाख रुपये देने की घोषणा की है. इसके अलावा गांव में एक गेट का निर्माण भी शहीद के नाम से किया जाएगा. ग्रामीणों की मांग पर एक रास्ते का निर्माण भी शहीद अंकुश ठाकुर के नाम पर गांव में किया जाएगा और स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ोहता में सुविधाओं में विस्तार भी किया जाएगा.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारा नौजवान अंकुश ठाकुर देश के लिए लड़ते-लड़ते शहीद हुआ है. देश और प्रदेश उनकी इस मसीहा शहादत को हमेशा याद रखेगा. उन्होंने कहा कि आज उनके परिवार से मिलने के लिए कड़ोहता परिजनों से मिलने पहुंचे. दुख की इस घड़ी में भगवान उनको इस दुख को सहने की क्षमता प्रदान करें.