नादौन/हमीरपुर: प्रदेश लघु आयोग के चेयरमैन संजीव कटवाल, खादी बोर्ड के चेयरमैन पुरूषोतम गुलेरिया और हिमफेड के चेयरमैन रतन पाल ने नादौन विश्रामगृह में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जयराम सरकार लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
प्रदेश सरकार ने चलाई करोड़ों रुपये की योजनाएं
लघु आयोग चेयरमैन संजीव कटवाल ने कहा कि जयराम सरकार ने इसके लिए हेंडलूम, हैंडीक्राफ्ट और बैंबू प्रोडक्टस सहित अनेकों प्रोडक्टस के लिए करोड़ों रुपये की योजनाएं शुरू की हैं. कटवाल ने कहा कि उत्पादों की मार्किटिंग के लिए अमेजॉन से एमओयू साईन किया गया है ताकि प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग की समस्या का समाधान हो सके और प्रोडक्टर की बिक्री की सुविधा के साथ-साथ उत्त्पादकों को अच्छा प्लेटफार्म भी मिल सके. इसलिए लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आना चाहिए. युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में दक्ष बनाने और स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है जिसके लिए करोड़ों की लागत से धर्मपुर और चामुंडा में प्रशिक्षण केंद्र चल रहे हैं. जहां कई प्रकार के प्रोडक्टस की ट्रेनिंग के साथ-साथ प्रोडक्ट भी तैयार किए जा रहे है. ऐसा ही एक प्रशिक्षण केन्द्र देहरा में भी जल्द ही शुरू होने वाला है.