बड़सर:हमीरपुर बीजेपी के अध्यक्ष और बड़सर के पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की बीजेपी सरकार के रुके विकास कार्यों पर जयराम सरकार ने मोहर लगा दी है. उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार ने बड़सर में मिनी सचिवालय का निर्माण लटका के रखा था. कांग्रेस के लोग विकास कार्यों में बाधा बने हुए थे. इससे भवन का निर्माण लंबे अरसे से रुका हुआ था.
साल 2011 में हुआ था मिनी सचिवालय का शिलान्यास
बलदेव शर्मा ने कहा कि साल 2011 में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इसका शिलान्यास किया था. इसके निर्माण के लिए बजट भी जारी कर दिया था, लेकिन कांग्रेस सरकार आने पर निर्माण कार्य को लटकाए रखा. अब जब प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी और जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री बने, तो उन्होंने इस मामले को फिर उठाया.
मिनी सचिवालय से जनता को मिलेगा लाभ