हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धूमल सरकार के विकास कार्यों को जयराम सरकार कर रही पूरा: बलदेव शर्मा - मुख्यमंत्री को देंगे बड़सर आने का न्योता

बड़सर के पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की बीजेपी सरकार के रुके विकास कार्यों पर जयराम सरकार ने मोहर लगा दी है. बलदेव शर्मा ने कहा कि साल 2011 में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इसका शिलान्यास किया था. इसके निर्माण के लिए बजट भी जारी कर दिया था, लेकिन कांग्रेस सरकार आने पर निर्माण कार्य को लटकाए रखा. अब जब प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी और जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री बने, तो उन्होंने इस मामले को फिर उठाया.

jairam-government-completuing-development-work-of-dhumal-government-in-badsar
धूमल सरकार के विकास कार्यों को जयराम सरकार कर रही पूरा

By

Published : Feb 11, 2021, 3:22 PM IST

बड़सर:हमीरपुर बीजेपी के अध्यक्ष और बड़सर के पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की बीजेपी सरकार के रुके विकास कार्यों पर जयराम सरकार ने मोहर लगा दी है. उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार ने बड़सर में मिनी सचिवालय का निर्माण लटका के रखा था. कांग्रेस के लोग विकास कार्यों में बाधा बने हुए थे. इससे भवन का निर्माण लंबे अरसे से रुका हुआ था.

साल 2011 में हुआ था मिनी सचिवालय का शिलान्यास

बलदेव शर्मा ने कहा कि साल 2011 में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इसका शिलान्यास किया था. इसके निर्माण के लिए बजट भी जारी कर दिया था, लेकिन कांग्रेस सरकार आने पर निर्माण कार्य को लटकाए रखा. अब जब प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी और जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री बने, तो उन्होंने इस मामले को फिर उठाया.

मिनी सचिवालय से जनता को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसकी पूरी जांच प्रक्रिया के बाद मिनी सचिवालय भवन निर्माण की मंजूरी दे दी है. जल्द ही भवन निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इससे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि मिनी सचिवालय बनने से सभी कार्यालय एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे.

मुख्यमंत्री को देंगे बड़सर आने का न्योता

पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने इस भवन निर्माण की स्वीकृति देने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का क्षेत्र के लोगों की ओर से आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा जल्द ही वे मुख्यमंत्री से मिलेंगे और इस बारे में चर्चा करेंगे. बलदेव शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बड़सर आने का न्योता दिए जाने की भी बात कही है.

ये भी पढ़ें:केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सीधे छात्रों के बैंक खाते में जाएगी छात्रवृत्ति राशि

ABOUT THE AUTHOR

...view details