हमीरपुर: जिला हमीरपुर के रहने वाले करतार सिंह सौंखले को केंद्र सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार देने का एलान किया है. करतार सिंह को उनकी बांस की कारीगरी के लिए ये सम्मान दिया जाएगा. उनकी कांच की बोतलों की बांस की कलाकृतियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम की कलाकृतियां भी शामिल हैं. इसके अलावा एफिल टावर और कईं ऐतिहासिक धरोहरों और इमारतें भी उन्होंने अपनी कारीगरी के माध्यम से कांच की बोतलों में बांस के जरिए प्रदर्शित की हैं. उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने के लिए भी नवाजा जा चुका है.
सीएम जयराम ने करतार सिंह को दी बधाई
सीएम जयराम ठाकुर ने करतार सिंह सौंखले को पद्मश्री पुरस्कार मिलने को लेकर शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने ट्विट कर लिखा कि आपके द्वारा शीशे की बोतलों में तैयार की गई बैम्बू आर्ट से अद्भुत कलाकृतियां सबको हैरान करती है. हर्ष का विषय है कि हिमाचल के हमीरपुर से संबंध रखने वाले करतार सिंह को कला श्रेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए "पदमश्री" पदक से सम्मानित किया गया है. आपकी उपलब्धि पर हिमाचल को गर्व है. आपकी कारीगरी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है.
धूमल ने करतार सिंह को दी बधाई
पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने भी करतार सिंह को पद्मश्री अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी है. उन्होंने ट्विट कर लिखा कि बांस की कलाकृतियां बनाने वाले हमीरपुर जिले के नादौन की ग्राम पंचायत नौहंगी के करतार सिंह को पद्मश्री अवॉर्ड मिलने पर बहुत-बहुत बधाई.