हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जयराम-धूमल ने सौंखले को पद्मश्री पुरस्कार मिलने की दी बधाई, बोले- उपलब्धि पर हिमाचल को गर्व - प्रेम कुमार धूमल

बांस की कारीगरी करने वाले करतार सिंह सौंखले को पद्मश्री पुरस्कार दिया जाएगा. सीएम जयराम ठाकुर ने करतार सिंह सौंखले को पद्मश्री पुरस्कार मिलने पर शुभकामनाएं दी और कहा कि आपकी उपलब्धि पर हिमाचल को गर्व है.

jairam thakur, kartar singh, pk dhumla
jairam thakur, kartar singh, pk dhumla

By

Published : Jan 28, 2021, 11:55 AM IST

Updated : Jan 28, 2021, 12:41 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के रहने वाले करतार सिंह सौंखले को केंद्र सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार देने का एलान किया है. करतार सिंह को उनकी बांस की कारीगरी के लिए ये सम्मान दिया जाएगा. उनकी कांच की बोतलों की बांस की कलाकृतियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम की कलाकृतियां भी शामिल हैं. इसके अलावा एफिल टावर और कईं ऐतिहासिक धरोहरों और इमारतें भी उन्होंने अपनी कारीगरी के माध्यम से कांच की बोतलों में बांस के जरिए प्रदर्शित की हैं. उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने के लिए भी नवाजा जा चुका है.

सीएम जयराम ने करतार सिंह को दी बधाई

सीएम जयराम ठाकुर ने करतार सिंह सौंखले को पद्मश्री पुरस्कार मिलने को लेकर शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने ट्विट कर लिखा कि आपके द्वारा शीशे की बोतलों में तैयार की गई बैम्बू आर्ट से अद्भुत कलाकृतियां सबको हैरान करती है. हर्ष का विषय है कि हिमाचल के हमीरपुर से संबंध रखने वाले करतार सिंह को कला श्रेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए "पदमश्री" पदक से सम्मानित किया गया है. आपकी उपलब्धि पर हिमाचल को गर्व है. आपकी कारीगरी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है.

धूमल ने करतार सिंह को दी बधाई

पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने भी करतार सिंह को पद्मश्री अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी है. उन्होंने ट्विट कर लिखा कि बांस की कलाकृतियां बनाने वाले हमीरपुर जिले के नादौन की ग्राम पंचायत नौहंगी के करतार सिंह को पद्मश्री अवॉर्ड मिलने पर बहुत-बहुत बधाई.

कला के क्षेत्र में योगदान

वहीं, हमीरपुर से विधायक नरेंद्र ठाकुर ने करतार सिंह को बधाई दी. उन्होंने ट्विट कर लिखा कि हमीरपुर जिला के करतार सिंह को, भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान "पदमश्री" से सम्मानित किया. इनको ये सम्मान उनके कला के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जाएगा. बांस की लकड़ी से उन्होंने कई विश्वस्तरीय भवनों के मॉडल और महीन कारीगिरी से कई मास्टर पीस बनाएं हैं.

119 लोगों को मिलेगा पद्म सम्मान

बता दें कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया. इसके तहत विशेष योगदान देने वाले नागरिकों को तीन श्रेणियों पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री से सम्मानित किया जाता है. इस बार 119 लोगों को पद्म सम्मान मिलेगा. इसमें 7 पद्म विभूषण, 10 पद्म भूषण और 102 पद्म श्री पुरस्कार शामिल है.

ये भी पढ़ें-सौंखले ने बोतल में बसाई 'दुनिया', केंद्र सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार देने का किया ऐलान

Last Updated : Jan 28, 2021, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details