हमीरपुरः होमवर्क पूरा ना होने पर हमीरपुर जिला के सुजानपुर आईटीआई में मोटर मैकेनिक एमएमवी ट्रेड में एक छात्र के साथ प्रिंसिपल के मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर हमीरपुर थाना में पुलिस को शिकायत दी गई थी, लेकिन मामला सुजानपुर क्षेत्र का होने के चलते केस पुलिस थाना सुजानपुर को सौंपा गया है.
जानकारी के अनुसार एमएमवी ट्रेड के छात्र ने आईटीआई प्रिंसिपल पर अपने कार्यालय में बुलाकर बेल्ट से मारने के साथ प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. छात्र रोहित ने बताया कि प्रिंसीपल ने होमवर्क पूरा नही होने पर पिटाई की और कमरे का एसी चलाया और हाथ और पीठ पर बेल्ट से मारा है.
छात्र ने बताया कि इससे पहले भी एक छात्र के हाथ पर जोर से मारा गया था, जिस वजह से छात्र के हाथ पर जख्म बना गया था. वहीं, आईटीआई सुजानपुर के प्रिंसिपल ने छात्र के लगाए गए आरोपों को सिरे से नकारा है.
ये भी पढ़ेंः सोलन में शराब ठेकों पर एक्साइज विभाग का चला डंडा,1.5 करोड़ की रकम पर ठेकेदारों ने मारी है कुंडली
आईटीआई के प्रिंसिपल ने कहा कि प्रशिक्षण संस्थान में अनुशासन में रहकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए समय समय पर दिशानिर्देश दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण संस्थान में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि प्रशिक्षु ने शिकायत दर्ज की है. साथ ही मेडिकल करवाया दिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है.