हमीरपुरःसामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक आयोजनों के लिए जिला प्रशासन ने वेबसाइट का लिंक जारी कर दिया है. इस लिंक पर आवेदन करने के बाद ही अब लोग शादी जन्मदिन अथवा अन्य सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कर पाएंगे इसके अलावा राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए भी अनुमति लेना अनिवार्य होगा. यह अनुमति ऑनलाइन ही मिलेगी. जिलाधीश ने बताया कि इन सभी समारोहों के लिए ऑनलाइन अनुमति देने की व्यवस्था की जाएगी. यह ऑनलाइन सुविधा वेब पोर्टल covid.hp.gov.in पर उपलब्ध रहेगी.
आयोजनों के लिए प्रशासन की अनुमति लेनी अनिवार्य
जिलाधीश देवाश्वेता बनिक की ओर से जारी आदेशों के अनुसार 25 मार्च के बाद किसी भी तरह के सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और अन्य सार्वजनिक आयोजनों के लिए प्रशासन की अनुमति लेनी होगी. आयोजकों को इन समारोहों में कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों एवं सावधानियों की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी. बंद कमरों, हॉल या सभागारों की क्षमता के अनुसार केवल 50 प्रतिशत संख्या या अधिकतम 200 लोगों के ही भाग लेने की अनुमति दी जाएगी. खुले आयोजन स्थलों की क्षमता के अनुसार भी केवल 50 प्रतिशत लोग ही समारोहों में भाग ले सकते हैं.
रसोईयों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जरूरी