सुजानपुर/हमीरपुर:सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए हमें सरकार व डब्ल्यूएचओ की ओर से जारी एडवाइजरी का पूरी तरह से पालन करना चाहिए और इसी में पूरे राष्ट्र का हित है. उन्होंने कहा कि वह बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के पूरे सुजानपुर की जनता को अपने परिवार का अभिन्न अंग मानते हैं, लेकिन लॉकडाउन का पालन करने के कारण वह जनता से मिल नहीं पा रहे हैं, फिर भी मन से जनता के बीच में हैं और जनता को आ रही समस्याओं को सुलझाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.
विधायक ने सुजानपुर व प्रदेश की जनता को हिमाचल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि लॉकडाउन पार्ट वन में जनता ने समझदारी व जागरूकता का परिचय दिया है, उसी तरह 3 मई तक इसे बरकरार रखें और घर में रहकर सुरक्षित रहें. ऐसे में किसी व्यक्ति को कोई परेशानी पेश आने पर वह सर्वकल्याणकारी संस्था के पदाधिकारियों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं या सीधे तौर पर उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करें. उनका पूरा प्रयास है कि जनता की समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाया जाए.