हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मोटर खराब होने से 1500 परिवारों को सता रहा पेयजल संकट, विभाग नहीं ले रहा सुध - आईपीएच विभाग सुजानपुर न्यूज

लौंगणी पेयजल योजना की पानी लिफ्ट करने वाली मोटर खराब होने से क्षेत्र के लोगों के लिए समस्या खड़ी हो गई है. मोटर के जल जाने से सप्लाई स्कीम के तहत आने वाली पांच पंचायतों के 1500 परिवारों को पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 16, 2019, 10:01 AM IST

हमीरपुर: सुजानपुर उपमंडल के तहत लौंगणी पेयजल योजना की पानी लिफ्ट करने वाली मोटर खराब होने से क्षेत्र के लोगों के लिए समस्या खड़ी हो गई है. मोटर के जल जाने से चौकी- छबोट-अमरोह सप्लाई स्कीम के तहत आने वाली पांच पंचायतों के 1500 परिवारों को पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है.

यहां पर लोगों का विभाग के ऊपर आरोप है कि कि योजना के तहत पानी की सप्लाई महज 10 दिन ही होती है जबकि, शेष 20 दिन स्कीम से पानी की सप्लाई नहीं होती है, जिससे सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत टिब्बी, मति टीहरा, मझोगसुल्तानी, अमरोह और झनयार में बसे करीब 1500 परिवारों को पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है.

लौंगणी पेयजल योजना के टैंकों से इस स्कीम को पानी की आपूर्ति होती है, लेकिन वहां पर मशीनरी जल जाने के कारण दो दिन से सप्लाई ठप पड़ी हुई है. लोगों का कहना है कि अगर विभाग से पानी न आने के बारे में पूछा जाता है तो जवाब मिलता है कि मोटर खराब हो गई है या फिर पानी में सिल्ट आ गई है, जिस कारण पानी की सप्लाई नहीं हो रही है.

इन पंचायतों में रहने वाले लोगों ने बताया कि एक तो माह में दस दिन ही पानी आता है और वह भी महज दो घंटे ही आता है. लोगों ने सिंचाई व जन स्वास्थ्य विभाग से मोटर ठीक करवाकर पानी की उचित आपूर्ति करने की मांग की है.

आईपीएच विभाग ने कहा कि शनिवार से लौंगणी में पानी लिफ्ट करने वाली मोटर खराब हो गई है, लेकिन अभी तक मोटर की मरम्मत नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा जैसे ही मोटर ठीक होगी, तो तुरंत प्रभाव से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details