हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकार ने जायका प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार स्वीकारा, IPH मंत्री ने बिठाई जांच

बता दें कि प्रदेश भर में विभिन्न जिलों के तहत चिह्नित स्थानों पर जायका के तहत प्रोजेक्ट चल रहे हैं जिसमें सिंचाई योजनाएं तैयार की जा रही हैं. इन योजनाओं में गुणवत्ता को लेकर अक्सर सवालिया निशान पूर्व में भी लगते रहे हैं.

आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर

By

Published : Nov 3, 2019, 9:13 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 11:52 PM IST

हमीरपुर: जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र के सेरा में रविवार को आयोजित जनमंच में आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने प्रदेश में जायका प्रोजेक्ट में गुणवत्ता की शिकायत सामने आने पर बड़ा बयान दिया है. हमीरपुर जिला में तो उन्होंने उपायुक्त को तुरंत जांच कमेटी गठित करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं.

वहीं प्रदेश स्तर पर भी जायका प्रोजेक्ट में बड़े भ्रष्टाचार की बात उन्होंने मंच से स्वीकारी है. मंत्री ने उपायुक्त को कृषि उपनिदेशक हमीरपुर की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर 15 दिन के भीतर ही जांच रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए हैं.

वीडियो.

बता दें कि प्रदेश भर में विभिन्न जिलों के तहत चिह्नित स्थानों पर जायका के तहत प्रोजेक्ट चल रहे हैं जिसमें सिंचाई योजनाएं तैयार की जा रही हैं. इन योजनाओं में गुणवत्ता को लेकर अक्सर सवालिया निशान पूर्व में भी लगते रहे हैं.

आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर जिला में जांच कमेटी गठित करने के आदेश उपायुक्त को दिए गए हैं. मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी. कहीं पर भी भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट वर्ष 2011 से चल रहा है जिसने गलत किया होगा वह भुगतान करेगा. 15 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी गई है.

ये भी पढ़ें- Exclusive: इन्वेस्टर्स मीट को लेकर CM जयराम ठाकुर की ईटीवी भारत से खास चर्चा

Last Updated : Nov 3, 2019, 11:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details