हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भोरंज की 33 पंचायतों को नहीं सताएगी पानी की किल्लत, नई पेयजल योजना के लिए 26 करोड़ मंजूर - water problem in hamirpur

भोरंज उपमंडल की 33 पंचायतों को नई पेयजल योजना के लिए जल शक्ति विभाग ने 26 करोड़ 16 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए हैं. मेवा लगवालती पेयजल योजना मेवा और बमसन की पंचायतों को पेयजल आपूर्ति के लिए बनी थी, लेकिन जल शक्ति विभाग ऊहल उपमंडल के तहत आने वाली इस स्कीम में आए दिन तकनीकी खराबियां पेश आ रही हैं, जिसके कारण लोगों को पेयजल की समस्या से दो-चार होना पड़ता है.

भोरंज जल शक्ति विभाग
Bhoranj IPH department

By

Published : Sep 2, 2020, 3:42 PM IST

भोरंज/हमीरपुर:भोरंज उपमंडल की 33 पंचायतों को नई पेयजल योजना के लिए जल शक्ति विभाग ने 26 करोड़ 16 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए हैं. मेवा लगवालती पेयजल योजना मेवा और बमसन की पंचायतों को पेयजल आपूर्ति के लिए बनी थी, लेकिन जल शक्ति विभाग ऊहल उपमंडल के तहत आने वाली इस स्कीम में आए दिन तकनीकी खराबियां पेश आ रही हैं, जिसके कारण लोगों को पेयजल की समस्या से दो चार होना पड़ता है.

नई स्कीम बनने से मेवा लगवालती स्कीम की कमियों को दूर किया जाएगा. साथ ही लोगों को भी पेयजल की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. व्यास नदी पर संधोल के पास खैरी गांव में ये स्कीम बनेगी. इसके दो कुएं बनेंगे. स्कीम को दो चरणों में विभाजित किया जाएगा.

पहला चरण खैरी से मतलाणा और दूसरा मतलाणा से बगबाड़ा मैड़ तक होगा. बगबाड़ा मैड़ के पास बड़ा टैंक बनेगा. वहां से भोरंज के अन्य टैंकों में पानी लिफ्ट किया जाएगा. यह स्कीम पूरी तरह भोरंज मंडल के अधीन होगी. भोरंज मंडल के पास कंट्रोल होने के चलते पेयजल दिक्कतों में कमी आएगी.

साथ ही इस स्कीम के बनने से मेवा लगवालती पेयजल योजना पर भी कार्य अतिभार कम होगा. जल शक्ति विभाग भोरंज के सहायक अभियंता अजय वर्मा ने कहा कि 26 करोड़ से बनने वाली पेयजल स्कीम की स्वीकृति मिल गई है. इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

वहीं, विधायक कमलेश कुमारी ने कहा कि यह स्कीम मेवा लगवालती पेयजल स्कीम की कमियों को दूर करेगी. उन्होंने कहा कि हर गांव के अंतिम घर तक पानी पहुंचाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details