हमीरपुर:कर्मचारी चयन आयोग पेपर लीक मामले में आरोपी पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर से तीसरे दिन भी लगातार विजिलेंस की टीम ने घंटों पूछताछ की है. 23 दिसंबर 2022 को कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 965 पेपर लीक का भंडाफोड़ विजिलेंस ने किया था. इस मामले में दर्ज एफआईआर में पूर्व सचिव का नाम जोड़े जाने के तीसरे दिन घंटों तक विजिलेंस के अधिकारियों ने आरोपी से पूछताछ की है.
पिछले 3 दिनों से लगातार यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पेपर लीक में आरोपी बनाए गए आयोग के पूर्व सचिव को विजिलेंस गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन जांच में लगातार सहयोग मिलने से अभी तक विजिलेंस ने पूर्व सचिव को गिरफ्तार नहीं किया है. सरकार की तरफ से 1 मार्च को आयोग के पूर्व सचिव के खिलाफ अभियोग चलाने की मंजूरी मिली थी. वहीं, अब इस मामले में विजिलेंस की टीम द्वारा पूर्व सचिव से पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे होने की संभावना जताई है.
जानकारी के मुताबिक जितेंद्र कंवर को हमीरपुर में विजिलेंस कार्यालय में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन पूछताछ के लिए तलब किया गया. यहां पर विजिलेंस मंडी एसपी राहुल नाथ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजिलेंस रेनू शर्मा एवं अभिमन्यु ने आरोपी से लंबी पूछताछ की है. एएसपी विजिलेंस ब्यूरो हमीरपुर रेनु शर्मा ने बताया कि जितेंद्र कंवर को पूछताछ के लिए कार्यालय में शुक्रवार को बुलाया गया था. वह जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं.