हमीरपुर: जिला हमीरपुर में प्रदेश सरकार की योजना हिम केयर के कार्ड बनाने के नाम पर बड़ा फ्रॉड किया जा रहा है. जिला परिषद हमीरपुर के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को इस बारे में विभिन्न पंचायतों से शिकायतें मिली है, जिसके आधार पर अब जिला प्रशासन को जिला परिषद हमीरपुर की तरफ से प्रस्ताव सौंपा गया है.
इस मामले में अब जिला प्रशासन ने भी स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जांच बिठा दी है. बताया जा रहा है कि कुछे जगहों पर कार्ड बनाए गए हैं, लेकिन इन्हें वितरित नहीं किया जा रहा है. साथ ही कुछ पंचायतों में अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा है.
जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि सीएमओ हमीरपुर के ध्यान में यह मामला लाया गया है. कुछ गांव में कार्ड बनाए गए हैं, लेकिन लंबे समय से इन्हें वितरित नहीं किया गया है. सीएमओ ने आश्वासन दिया है कि बीएमओ की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जाएगी और जल्द ही लोगों को हिम केयर के कार्ड वितरित किए जाएंगे.