हमीरपुर:जिला हमीरपुर के रोजगार कार्यालय में निजी कंपनी और टैक्सटाइल्स के तत्वधान के बैनर तले रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. 20 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में किया जाएगा. जिसमें(प्रशिक्षुओ) के 100 रिक्त पदों हेतु साक्षात्कार लिए जाएंगे.
जिला रोजगार अधिकारी योगराज धीमान ने बताया कि इंटरव्यू में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 8वीं 10वीं और 12वीं पास होना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि ट्रेनी पद के इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों को जिला रोजगार कार्यालय में जमा करवा सकते हैं. जिसके बाद 20 दिसम्बर 2019 को साक्षात्कार लिए जाएंगे.