हमीरपुर:एनआईटी हमीरपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में दूसरे दिन हीट, डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्रों पर चर्चा हुई. 2 दिन के भीतर देश और विदेशों से विशेषज्ञों ने विचार रखे हैं. एनआईटी हमीरपुर में यह अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस विनिर्माण, थर्मल और डिजाइन इंजीनियरिंग (MATHED-22) विषय पर आयोजित की जा रही है. इस वैज्ञानिक सम्मेलन के दूसरे दिन के लिए दो मुख्य व्याख्यान निर्धारित किए गए थे, दोनों क्रमशः आईआईटी दिल्ली और इंदौर के प्रोफेसरों द्वारा दिए गए थे.
प्रो. राज कुमार पांडे ने स्थिरता में बनावट वाले मशीन तत्वों के प्रदर्शन के बारे में बात की. इस सत्र के बाद एक पेपर प्रेजेंटेशन सत्र था जिसमें विभिन्न विद्वानों ने हीट, डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में विचारों पर चर्चा की. IIT इंदौर से प्रो.आनंद पारे ने वाइब्रेशन मॉनिटरिंग के जरिए गियर बॉक्स की खामी को पता लगाने के विषय पर मुख्य सत्र लेना था, लेकिन तकनीकी कारणों से अब यह सत्र कांफ्रेंस के अंतिम दिन शुक्रवार को होगा. IIT मुंबई के प्रोफेसर एस रामचंद्र ने इस सत्र के दौरान घूर्णन, संवहन और पिघलन विषय पर विस्तार से चर्चा की.