हमीरपुर:एनआईटी हमीरपुर में बुधवार को इमर्जिंग एस्पेक्ट ऑफ मैन्युफैक्चरिंग थर्मल एंड डिजाइन इंजीनियरिंग विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आगाज हो गया है. इसमें ग्रीन हाइड्रोजन यूज हीट ट्रांसफर माइक्रोचैनल और बायोमेडिकल में 3D प्रिंटिंग के इस्तेमाल के साथ अन्य विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत होंगे. इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में भारत के साथ ही विदेशों के भी शोधार्थी इस विषय पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे.
एनआईटी हमीरपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस की मेजबानी की जा रही है. कॉन्फ्रेंस के शुभारंभ पर बुधवार को मुख्य अतिथि एसजेवीएन कार्यकारी निदेशक सलिल शमशेरी विशेष रूप से मौजूद रहे. एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रोफेसर हीरालाल एम. सूर्यवंशी ने सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिभागी देश और विदेश से हैं जोकि एनआईटी, आईआईटी सहित बहुत प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़े हुए हैं.
इस विषय से जुड़े विभिन्न विचारों और विषयों को 132 से अधिक शोध पत्र के माध्यम से शोधार्थियों ने प्रस्तुत किया. 108 प्रतिभागी इन शोध पत्र को प्रस्तुत करेंगे. डीन फैकल्टी वेलफेयर, डॉ. अनूप कुमार ने कहा, इस तरह के आयोजन और सम्मेलन तकनीकी संस्थानों में युवा दिमाग में वैज्ञानिक स्वभाव को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. इसके अलावा कॉन्फ्रेंस के जरिए देश भर और बाहर के शोधकर्ताओं को एक मंच प्रदान करना भी इसका मुख्य लक्ष्य है. इस सम्मेलन के तीन मुख्य वक्ता हैं. जिनमें से एक ऑफलाइन है और बाकी वर्चुअल माध्यम से कॉन्फ्रेंस में जुड़ेंगे.