हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह (Industry Minister Bikram Singh) ने शनिवार को हमीर भवन में आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान बैठक में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई. इस बैठक में स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर और डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक भी मौजूद रहीं.
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि जिला कल्याण समिति (District Welfare Committee) ने 2020-21 में क्या कार्य किए हैं और 2021-22 में क्या कार्य किए जाएंगे. इन कार्यों पर बैठक में विस्तार से चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा अन्य पेंशन और जनकल्याण से जुड़े कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई है. हमीरपुर में इन तमाम योजनाओं के लिए साल 2020-21 में 64 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था.