हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इंद्रेश कुमार ने विपक्ष पर कसा तंज, कहा- कांग्रेस ने RSS के लिए विशेष समुदाय में भरी नफरत - hamirpur

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने भी कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला बोला. इंद्रेश कुमार ने कहा कि पिछले 70 वर्षों में कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिम वर्ग को सिर्फ बेरोजगारी, अनपढ़ता और पिछड़ापन दिया है.

आरएसएस नेता व राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संस्थापक इंद्रेश कुमार

By

Published : Apr 1, 2019, 6:03 PM IST

Updated : Apr 1, 2019, 7:22 PM IST

हमीरपुर: राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के बैनर तले हमीरपुर में सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान आरएसएस नेता व राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि पिछले 70 वर्षों में कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिम वर्ग को सिर्फ बेरोजगारी, अनपढ़ता और पिछड़ापन दिया है.

आरएसएस नेता व राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संस्थापक इंद्रेश कुमार

चुनावी मौसम को मद्देनजर रखते हुए आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने भी कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला बोला. इंद्रेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने आरएसएस के लिए मुस्लिम समुदाय में नफरत भी भरी. आरएसएस नेता ने दावा किया कि इस बार मुसलमान समुदाय ने बीजेपी को हराने की बजाय वोट देकर जिताने का मन बनाया है.

इंद्रेश कुमार ने कहा कि पिछले 70 वर्षों में हिमाचल और देश में मुस्लिम लोगों ने कांग्रेस और जिन पार्टियों को वोट दिया, उन पार्टियों से आरएसएस डर बना और बीजेपी से नफरत मिली. उन्होंने कहा कि मुसलमान ने अब ये जान लिया है कि जिन पार्टियों ने उन्हें गुमराह करके वोट लिया वहीं उनका बेड़ा गर्क करने और सत्यानाश करने का कारण है.

आरएसएस नेता व राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संस्थापक इंद्रेश कुमार

इंद्रेश कुमार ने कहा कि मुस्लिम समुदाय ने इतना होलसेल में वोट दिया, लेकिन फिर भी आज मुसलमान गरीब पिछड़ा और अनपढ़ है. कहीं न कहीं ये वर्ग अपराध की वृत्तियों में भी फंसा हुआ है. उन्होंने कहा कि जिस बीजेपी से नफरत की, वोट की दूरी रखी और आरएसएस से खौफ खाया, उन्होंने उस का कुछ नहीं बिगाड़ा है.

Last Updated : Apr 1, 2019, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details