हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'बाबर ने इस्लाम से की बेइमानी, मुस्लमान बाबरी-बाबरी करेगा तो जहन्नुम में जाएगा' - राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संस्थापक

इंद्रेश कुमार ने कहा कि दूसरा इस्लाम में कहा गया है कि किसी अन्य मजहबी दायरे को तोड़कर अपना मजहबी दायरा बनाना गुनाह है. पहले तो वह मस्जिद तामिल ही नहीं हो सकती और अगर बनेगी तो उसमें कोई नमाज अता नहीं कर सकता. नमाज करेगा तो खुदा उसे कबूल नहीं करेगा और उससे नाराज होगा.

आरएसएस के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संस्थापक इंद्रेश कुमार

By

Published : Apr 2, 2019, 12:21 PM IST

हमीरपुर: आरएसएस के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संस्थापक इंद्रेश कुमार ने अयोध्या में रामलला मंदिर निर्माण पर हमीरपुर में बड़ा बयान दिया है. इंद्रेश कुमार ने कहा है कि बाबर ने यहां पर इस्लाम की तौहीन की थी और मुसलमानों को धोखा भी दिया था.

मंदिर निर्माण पर इंद्रेश कुमार ने कहा कि कोर्ट और कानून से इसका फैसला आकर रहेगा. खुदाई में भी मस्जिद निर्माण का कोई प्रमाण नहीं मिला है, बल्कि मंदिर के ढांचे को तोड़कर मस्जिद की शक्ल दिए जाने की नाकाम कोशिश की गई थी.

आरएसएस के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संस्थापक इंद्रेश कुमार

राम मंदिर के निर्माण के सवाल पर इंद्रेश कुमार ने कहा कि वहां पर सारे प्रमाण पाए गए हैं. बाबर ने इस्लाम के साथ बेईमानी की और मुसलमानों को धोखा दिया है. इस्लाम में मस्जिद का नाम खुदा के नाम पर होता है ताकि मस्जिद का नाम लेते हुए भी खुदा को याद किया जा सके. बाबर ने इस्लाम के इस नियम की तोहीन की थी. मस्जिद का नाम बाबरी कर दिया. बाबरी कहने पर मुसलमान खुदा को नाराज करेगा और जहन्नुम में जाएगा, इसलिए बाबर ने पहले तो इस्लाम से और मुसलमानों से यह दगा किया.

इंद्रेश कुमार ने कहा कि दूसरा इस्लाम में कहा गया है कि किसी अन्य मजहबी दायरे को तोड़कर अपना मजहबी दायरा बनाना गुनाह है. पहले तो वह मस्जिद तामिल ही नहीं हो सकती और अगर बनेगी तो उसमें कोई नमाज अता नहीं कर सकता. नमाज करेगा तो खुदा उसे कबूल नहीं करेगा और उससे नाराज होगा.

आज तक देश का ऐसा कोई भी मुसलमान परिवार नहीं मिला है जिसने वहां जाकर नमाज अता की हो. खुदाई में भी वहां कोई मस्जिद बनी हो इसका कोई प्रमाण नहीं है. सिर्फ ऊपर का ढांचा तोड़कर मस्जिद की शक्ल देने की कोशिश की गई. मंदिर निर्माण पर उन्होंने कहा कि या कोर्ट से फैसला होगा.

इंद्रेश कुमार ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेताते हुए बड़ा बयान दिया है. कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा है कि पाकिस्तान कश्मीर के बिना अधूरा है के नारे को छोड़ दे नहीं तो यह भी जान ले कि लाहौर के बिना हिंदुस्तान भी अधूरा है.

इंद्रेश कुमार ने कहा कि यदि पाकिस्तान ने हिंदुस्तान से नफरत नहीं छोड़ी आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप खत्म नहीं किये तो 1 दिन आएगा कि पाकिस्तान के लोग पाकिस्तान को 7 हिस्सों में तोड़ देंगे, इसलिए दुनिया कहती है कि सन् 1947 से पहले पाकिस्तान नाम का कोई देश नहीं था.

चंद बरसों के बाद पाकिस्तान नाम का कोई मुल्क बचेगा नहीं. क्योंकि जो जन्म लेता है उसकी मृत्यु निश्चित है. हिंदुस्तान अजन्मा देश है और पाकिस्तान जन्मा देश है इसलिए उसको मृत्यु का रोग लग गया है. इसलिए मैं पाकिस्तान को वार्निंग देता हूं कि वह भारत के साथ नफरत के रास्ते को बंद कर दे और दूसरी कि वह शैतान और आतंकी बनाने की फैक्ट्री बंद करें.

इंद्रेश कुमार ने कहा जितने आतंकी और शैतान हैं उन पर पाकिस्तान नकेल कसे. चौथा पीओके को लिब्रेट करें. वह हिंदुस्तान का था वापस मिलना चाहिए. पाकिस्तान यह नारा लगाना भी बंद कर दें कि हंस कर लिया पाकिस्तान लड़कर लेंगे हिंदुस्तान इस नारे को रटना बंद कर दे और यह भी नारा बंद कर दे कि पाकिस्तान कश्मीर के बिना अधूरा है तो फिर हिंदुस्तान का नारा है कि हिंदुस्तान लाहौर के बिना अधूरा है.

आरएसएस के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संस्थापक इंद्रेश कुमार

इंद्रेश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान आतंक को पैसे की मदद शस्त्रों की मदद बंद करें और सीमा पर पीसफुल बॉर्डर बनाए. यदि यह करेगा तो उसको लंबी उम्र भी मिलेगी और फलेगा फूलेगा. पाकिस्तान टूट कर बिखरने की ओर बढ़ चुका है या तो चीन खाएगा, लेकिन हिंदुस्तान उसे खाने नहीं देगा. उसको इन सब चीजों का ध्यान रखना चाहिए नहीं तो टूट कर बिखर जाएगा और दुनिया के नक्शे से उसका वजूद ही खत्म हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details