हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश सरकार पर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने साधा निशाना, कहा- हमीरपुर हो रहा उपेक्षा का शिकार - बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्रजीत सिंह का बयान

जिला हमीरपुर में बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्रजीत सिंह ने प्रदेश सरकार को आढ़े हाथों लिया. उन्होंने सरकार पर हमीरपुर जिला के साथ भेदभाव करने के आरोप लगाए.

Indrajit Singh targeted the state government in hamirpur
बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्रजीत सिंह

By

Published : Dec 7, 2019, 2:55 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 5:49 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बड़सर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आईडी लखनपाल ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों से भाजपा सरकार के राज में हमीरपुर जिला के विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं.

इंद्र दत्त लखनपाल का कहना है कि बीते दो वर्षों से प्रदेश सरकार ने एक भी नई योजना जिला हमीरपुर से शुरू नहीं की है. उन्होंने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत दयनीय है. कई बार इन कमियों को उजागर करने के लिए उन्होंने आवाज उठाई गई, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: नैहरिया ने लिया सत्र की तैयारियों का जायजा, बोले- शीतकालीन सत्र में रखे जाएंगे धर्मशाला के मुद्दे

इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि जिले के सरकारी स्कूलों में पर्याप्त मात्रा में अध्यापक नहीं है, साथ ही कॉलेजों में भी स्टाफ की कमी है. इसके अलावा संस्कृत विद्यालय में पिछले 6 महीने से प्राचार्य भी नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के राज में हमीरपुर जिला को उपेक्षा की दृष्टि से देखा जा रहा है.

Last Updated : Dec 7, 2019, 5:49 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details