हमीरपुर:डाक विभाग अब घरेलू गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी की राशि को डाकिये के माध्यम से सीधे लोगों के घरों तक पहुंचाएगा. हालांकि सब्सिडी की राशि लेने के लिए उपभोक्ताओं का खाता इंडिया पोस्टल पेमेंट बैंक में होना अनिवार्य है.
जानकारी के मुताबिक लाखों खाते इस योजना के तहत खोले गए हैं. वर्तमान समय में प्रत्येक घरेलू गैस सिलेंडर पर 39 रुपये सब्सिडी मिल रही है. डाक विभाग मंडल हमीरपुर के प्रवर अधीक्षक आरके चौधरी ने खबर की पुष्टि की है.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों का खाता इंडिया पोस्टल पेमेंट बैंक में है वह पोस्टमैन के माध्यम से इसे घर पर ले सकते हैं. भारतीय डाक विभाग के निदेशक दिनेश मिस्त्री ने कहा कि प्रदेश में करीब 15 लाख लोग इस बैंक से जुड़े हैं.