हमीरपुरः छुट्टी पर घर आए भारतीय नौसेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतक विवेक कुमार पुत्र सुरेश कुमार वर्ष 2015 में भारतीय नौसेना में भर्ती हुआ था. जो हमीरपुर के भोरंज थाना के तहत घुमारवीं गांव का रहने वाला था.
छुट्टी पर घर आया था भारतीय नौसेना का जवान, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - हमीरपुर
मृतक जवान 18 मार्च को ही विशाखापट्टनम से घर पर पहुंचा था. सोमवार रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो गया. मंगलवार सुबह जब परिजनों ने चाय देने के लिए दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई और दरवाजा भी बंद था.
मामले में पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा. मृतक जवान 18 मार्च को ही विशाखापट्टनम से घर पर पहुंचा था. सोमवार रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो गया. मंगलवार सुबह जब परिजनों ने चाय देने के लिए दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई और दरवाजा भी बंद था.
इसके बाद शक होने पर परिजनों ने ग्रामीणों और पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर दाखिल हुए. जांच करने पर पाया गया कि विवेक की मौत हो गई है. भोरंज थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर राजेश्वर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है. डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.