हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छुट्टी पर घर आया था भारतीय नौसेना का जवान, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - हमीरपुर

मृतक जवान 18 मार्च को ही विशाखापट्टनम से घर पर पहुंचा था. सोमवार रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो गया. मंगलवार सुबह जब परिजनों ने चाय देने के लिए दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई और दरवाजा भी बंद था.

मौके पर पहुंची पुलिस

By

Published : Mar 26, 2019, 8:13 PM IST

हमीरपुरः छुट्टी पर घर आए भारतीय नौसेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतक विवेक कुमार पुत्र सुरेश कुमार वर्ष 2015 में भारतीय नौसेना में भर्ती हुआ था. जो हमीरपुर के भोरंज थाना के तहत घुमारवीं गांव का रहने वाला था.

मौके पर पहुंची पुलिस

मामले में पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा. मृतक जवान 18 मार्च को ही विशाखापट्टनम से घर पर पहुंचा था. सोमवार रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो गया. मंगलवार सुबह जब परिजनों ने चाय देने के लिए दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई और दरवाजा भी बंद था.

जानकारी देते सब इंस्पेक्टर राजेश्वर

इसके बाद शक होने पर परिजनों ने ग्रामीणों और पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर दाखिल हुए. जांच करने पर पाया गया कि विवेक की मौत हो गई है. भोरंज थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर राजेश्वर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है. डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details