हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ इकाई हमीरपुर ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन - भारतीय मजदूर संघ जिला इकाई हमीरपुर न्यूज

केंद्र भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर सोमवार को उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से भारतीय मजदूर संघ जिला इकाई हमीरपुर ने राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया. ज्ञापन के माध्यम से भारतीय मजदूर संघ ने प्रदेश और केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग उठाई है.

Indian labour union unit Hamirpur sent memorandum to President
फोटो.

By

Published : Sep 14, 2020, 2:03 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 10:50 PM IST

हमीरपुर: भारतीय मजदूर संघ जिला इकाई हमीरपुर के अध्यक्ष तिलक राज शर्मा की अध्यक्षता में केंद्र भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर सोमवार को उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया.

ज्ञापन के माध्यम से भारतीय मजदूर संघ ने प्रदेश और केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग उठाई है. संघ ने श्रम कानूनों को 3 वर्ष तक स्थगित करने और काम के अवधि को 8 घंटे से 12 घंटे करने, सार्वजनिक क्षेत्र का निजी करण, लॉकडाउन के कारण कार्य से वंचित लोगों को वेतन भुगतान न करने प्रवासी मजदूरों को समुचित सहायता प्रदान न करना इत्यादि मुद्दों को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार के नीतियों पर सवाल उठाए हैं.

वीडियो.

अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों की मजदूर विरोधी एवं दमनकारी नीतियों को देश में लागू करने के विरोध में यह ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा गया है. उन्होंने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से भारतीय मजदूर संघ ने हिमाचल प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के दमनकारी नीतियों को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग उठाई है.

संघ ने देश में केंद्र सरकार द्वारा रेलवे कोयला हवाई यात्रा व अन्य सार्वजनिक उपक्रमों का अंधाधुंध निजीकरण करने पर भी विरोध जताया है. रोजगार के अवसर समाप्त करने के षड्यंत्र का भी संघ पदाधिकारियों ने विरोध किया है.

संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि वर्तमान समय में केंद्र सरकार को नियमों में बदलाव करने से पहले त्रिस्तरीय वार्ता करनी चाहिए, क्योंकि श्रमिक इन दिनों घुटन महसूस कर रहा है. भारतीय मजदूर संघ हिमाचल प्रदेश केंद्र सरकार के इन निर्णयों के विरोध में आंदोलन शुरू करने से भी पीछे नहीं हटेगा.

Last Updated : Sep 26, 2020, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details