हमीरपुर: शहर में बस स्टैंड से लेकर नादौन चौक तक फुटपाथ निर्माण में बरती गई लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है. यहां पर फुटपाथ निर्माण के दौरान कुछ जगह पर कार्य को अधूरा रखा गया है. जिस वजह से यहां पर हादसे का खतरा लगातार बना हुआ है.
स्थानीय दुकानदार कई बार प्रशासन और संबंधित विभाग से समस्या के समाधान की मांग कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. स्थानीय दुकानदार नवनीत का कहना है कि कई बार नगर परिषद के पदाधिकारियों और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को समस्या के बारे में बताया गया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि फुटपाथ में कुछ जगह स्लैब नहीं डाला गया है जिस कारण दिक्कत पेश आ रही है.