हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'हमीरपुर शहर में बस स्टैंड से लेकर नादौन चौक तक फुटपाथ निर्माण में बरती गई लापरवाही' - बस स्टैंड

शहर में बस स्टैंड से लेकर नादौन चौक तक फुटपाथ निर्माण में बरती गई लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है. यहां पर फुटपाथ निर्माण के दौरान कुछ जगह पर कार्य को अधूरा रखा गया है. जिस वजह से यहां पर हादसे का खतरा लगातार बना हुआ है. स्थानीय दुकानदार कई बार प्रशासन और संबंधित विभाग से समस्या के समाधान की मांग कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.

Incomplete construction of footpath from bus stand to Nadaun Chowk in Hamirpur city
फोटो.

By

Published : Sep 21, 2020, 4:15 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 6:03 PM IST

हमीरपुर: शहर में बस स्टैंड से लेकर नादौन चौक तक फुटपाथ निर्माण में बरती गई लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है. यहां पर फुटपाथ निर्माण के दौरान कुछ जगह पर कार्य को अधूरा रखा गया है. जिस वजह से यहां पर हादसे का खतरा लगातार बना हुआ है.

स्थानीय दुकानदार कई बार प्रशासन और संबंधित विभाग से समस्या के समाधान की मांग कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. स्थानीय दुकानदार नवनीत का कहना है कि कई बार नगर परिषद के पदाधिकारियों और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को समस्या के बारे में बताया गया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि फुटपाथ में कुछ जगह स्लैब नहीं डाला गया है जिस कारण दिक्कत पेश आ रही है.

वीडियो.

बता दें कि यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है यहां पर कई हादसे हो चुके हैं. कई बार कार तो कई बार बसें भी यहां पर दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी हैं. इन हादसों के बाद कुछ जगह पर फुटपाथ को दुरुस्त कर दिया गया है, लेकिन कई जगह पर अभी तक समस्या बनी हुई है.

उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा की मानें तो संबंधित विभाग को स्वागत निर्देश जारी किए गए हैं. उनका कहना है कि संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए थे, वहीं अब एक बार फिर से समस्या के समाधान के लिए तय सीमा के तहत कार्य करने के विभाग को आदेश दिए जाएंगे.

Last Updated : Sep 26, 2020, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details